Today I want to make this easy for BJP, I think that BJP due to inside politics is unable to take any decisions. So now the general public will have to decide the direction of politics. Therefore, whether BJP declares it or not, I declare Narendra Modi chief minister of Gujarat a suitable candidate for the position of Prime Minister. The drama just can not last long, "Modi is the most popular politician" I believe the most popular leader in the prime ministerial candidate what's the problem? If the problem is Advani, then Advani should now be told to take his own decision. By taking the name of Advani many leaders are intemperate rhetoric. Four days ago, the actor Shatrugan Sinha was giving Pime Minister material to Bihar's Chief Minister Nitish Kumar. I feel like laughing, sir Sinha value of your stature will only be seen when you will show me by winning the seat by your own.
The truth is that today's youth is crazy over Narendra Modi. Modi's popularity is now speaking for itself. Approximately 41 million young voters in the country whose age is between 18 and 39 years, got so much craze about Modi that Rahul Gandhi can't even stand in front of him. BJP is not credited for this, but the thinking of Modi's development policy is. In addition to the propaganda campaign launched against Modi has also backfired, adding more popularity to his personal. This is why Congress has now decided not to attack the individual. Not only this but the spokesperson of the party has also been warned now, to not to speak against him and before doing it they should seek permission from the party. By Modi's speech style young voters are so mesmerized. Not only this but Modi also has a strong grip over the issues of youngsters. You might know that Rahul Gandhi and Sonia Gandhi both are surprised by the latest findings of Lok Sabha's pre-election.
Insiders says that within the Congress, Modi's growing popularity is becoming a concern.
The Congress high command warned that a faction in the party elections within eight months to be an explosive situation. These elections may be suicidal for the party. According to the survey, Jammu and Kashmir 6, Himachal 4, Uttarakhand 5, 80 UP, Bihar 40, Jharkhand 14, Punjab 13, Haryana 10, Delhi 7, 25 in Rajasthan, Madhya Pradesh - Chhattisgarh, 40, Gujarat 26, Maharashtra 48, total 318 seats Young Voters for political change is boiling. Due to inflation and corruption in the Lok Sabha elections, Congress is surrounded such that it is not easy to get out of it. It's time to become an alternative to the Congress and the BJP appear disciplined party. But my personal opinion is that indiscipline in the party is promoting Advani's personal ambition. As a leader whose mouths are opening today, are those leaders who can't even win the seats on their own. However, I have announced that Narendra Modi will be BJP's prime ministerial candidate.
मैं कहती हूं मोदी हैं पीएम पद के उम्मीदवार !
आज मैं बीजेपी की मुश्किल आसान कर देना चाहती हूं, मुझे लगता है कि पार्टी में अंदरुनी राजनीति की वजह से वो फैसला लेने में सक्षम नहीं है। इसलिए अब आम जनता को ही बीजेपी की राजनीति की दिशा तय करनी होगी। इसलिए पार्टी ऐलान करे या ना करे, मैं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करती हूं। अब बीजेपी में ये ड्रामेबाजी ज्यादा दिन नहीं चल सकती कि " मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं " मेरा पूछती हूं कि सबसे लोकप्रिय नेता हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने में दिक्कत क्या है ? अगर दिक्कत आडवाणी हैं तो आडवाणी को साफ-साफ बता दिया जाना चाहिए कि अब वो अपने बारे में फैसला खुद कर लें। आडवाणी की आड लेकर ही तमाम नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। जिनकी राजनैतिक हैसियत इतनी भी नहीं है कि वो अकेले दम पर अपनी सीट जीत पाएं, वो मोदी के मामले में राय रख रहे हैं। चार दिन पहले अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अपने कद की दुहाई देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का मैटेरियल बताया। मुझे तो हंसी आती है, सिन्हा साहब आपका कद मान लेगें आप अपनी सीट अकेले के दम पर जीत कर दिखा दीजिए।
सच्चाई ये है कि आज देश का युवा नरेन्द्र मोदी का दिवाना है। मोदी की लोकप्रियता अब देश की जनता के सिर चढ़कर बोल रही है। देश में लगभग 41 करोड़ युवा वोटर जिनकी उम्र 18 से 39 वर्ष के बीच है, उनकी नजर में मोदी का क्रेज इतना ज्यादा है कि उनके सामने राहुल गांधी कहीं दूर-दूर तक नहीं टिकते। इसका श्रेय बीजेपी को नहीं जाता है, बल्कि मोदी के विकास नीति के चिंतन को जाता है। इसके अलावा मोदी के खिलाफ चलाये गए दुष्प्रचार के कैम्पेन का भी उल्टा असर हुआ है, इससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ी है। यही वजह है कि अब कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी पर व्यक्तिगत हमला ना करने का फैसला किया है। इतना ही नहीं पार्टी के प्रवक्ताओं को भी साफ कर दिया गया है कि मोदी के मामले में कुछ भी बोलने के पहले पार्टी की इजाजत ली जानी जरूरी है। युवा मतदाता तो मोदी के भाषण शैली से भी मंत्रमुग्ध है। देश का युवा क्या चाहता है इस पर भी मोदी की पकड़ बहुत मजबूत है। आपको पता होगा कि राहुल, सोनिया दोनों ही लोकसभा पूर्व चुनावी सर्वेक्षणों के ताजे नतीजों से हैरान हैं।
जानकार बताते हैं कि कांग्रेस के भीतर भी मोदी की बढ़ती लोकप्रियता चिंता का विषय बनती जा रही है। कांग्रेस आलाकमान को पार्टी के ही एक खेमे ने सावधान किया कि अगर 8 महीने के भीतर चुनाव हुए तो हालत विस्फोटक होंगे। ये चुनाव पार्टी के लिए आत्मघाती हो सकते हैं। सर्वेक्षण के मुताबिक जम्मू कश्मीर 6, हिमाचल 4, उत्तराखंड 5, यूपी 80, बिहार 40, झारखण्ड 14, पजाब 13, हरियाणा 10, दिल्ली 7, राजस्थान 25, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़, 40, गुजरात 26, महाराष्ट्र 48, कुल 318 सीटों पर युवा वोटर राजनीतिक बदलाव के लिए उबल रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव में मंहगाई और भ्रष्टाचार के मामले कांग्रेस ऐसी घिरी हुई है कि इससे बाहर निकलना आसान नहीं है। ये समय है कि बीजेपी कांग्रेस के विकल्प बनने की तैयारी करे और एक अनुशासित पार्टी दिखाई दे। लेकिन मेरा व्यक्तिगत मत है कि पार्टी में आडवाणी की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा की वजह से अनुशासनहीनता को बढ़ावा मिल रहा है। आज ऐसे नेता मुंह खोल रहे हैं जिनकी हैसियत दो चार सीट जिताने की तो दूर खुद अपनी सीट नहीं जीत सकते। बहरहाल मैने ऐलान कर दिया है कि नरेन्द्र मोदी ही बीजेपी की प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।
The truth is that today's youth is crazy over Narendra Modi. Modi's popularity is now speaking for itself. Approximately 41 million young voters in the country whose age is between 18 and 39 years, got so much craze about Modi that Rahul Gandhi can't even stand in front of him. BJP is not credited for this, but the thinking of Modi's development policy is. In addition to the propaganda campaign launched against Modi has also backfired, adding more popularity to his personal. This is why Congress has now decided not to attack the individual. Not only this but the spokesperson of the party has also been warned now, to not to speak against him and before doing it they should seek permission from the party. By Modi's speech style young voters are so mesmerized. Not only this but Modi also has a strong grip over the issues of youngsters. You might know that Rahul Gandhi and Sonia Gandhi both are surprised by the latest findings of Lok Sabha's pre-election.
Insiders says that within the Congress, Modi's growing popularity is becoming a concern.
The Congress high command warned that a faction in the party elections within eight months to be an explosive situation. These elections may be suicidal for the party. According to the survey, Jammu and Kashmir 6, Himachal 4, Uttarakhand 5, 80 UP, Bihar 40, Jharkhand 14, Punjab 13, Haryana 10, Delhi 7, 25 in Rajasthan, Madhya Pradesh - Chhattisgarh, 40, Gujarat 26, Maharashtra 48, total 318 seats Young Voters for political change is boiling. Due to inflation and corruption in the Lok Sabha elections, Congress is surrounded such that it is not easy to get out of it. It's time to become an alternative to the Congress and the BJP appear disciplined party. But my personal opinion is that indiscipline in the party is promoting Advani's personal ambition. As a leader whose mouths are opening today, are those leaders who can't even win the seats on their own. However, I have announced that Narendra Modi will be BJP's prime ministerial candidate.
मैं कहती हूं मोदी हैं पीएम पद के उम्मीदवार !
आज मैं बीजेपी की मुश्किल आसान कर देना चाहती हूं, मुझे लगता है कि पार्टी में अंदरुनी राजनीति की वजह से वो फैसला लेने में सक्षम नहीं है। इसलिए अब आम जनता को ही बीजेपी की राजनीति की दिशा तय करनी होगी। इसलिए पार्टी ऐलान करे या ना करे, मैं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करती हूं। अब बीजेपी में ये ड्रामेबाजी ज्यादा दिन नहीं चल सकती कि " मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं " मेरा पूछती हूं कि सबसे लोकप्रिय नेता हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने में दिक्कत क्या है ? अगर दिक्कत आडवाणी हैं तो आडवाणी को साफ-साफ बता दिया जाना चाहिए कि अब वो अपने बारे में फैसला खुद कर लें। आडवाणी की आड लेकर ही तमाम नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। जिनकी राजनैतिक हैसियत इतनी भी नहीं है कि वो अकेले दम पर अपनी सीट जीत पाएं, वो मोदी के मामले में राय रख रहे हैं। चार दिन पहले अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अपने कद की दुहाई देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का मैटेरियल बताया। मुझे तो हंसी आती है, सिन्हा साहब आपका कद मान लेगें आप अपनी सीट अकेले के दम पर जीत कर दिखा दीजिए।
सच्चाई ये है कि आज देश का युवा नरेन्द्र मोदी का दिवाना है। मोदी की लोकप्रियता अब देश की जनता के सिर चढ़कर बोल रही है। देश में लगभग 41 करोड़ युवा वोटर जिनकी उम्र 18 से 39 वर्ष के बीच है, उनकी नजर में मोदी का क्रेज इतना ज्यादा है कि उनके सामने राहुल गांधी कहीं दूर-दूर तक नहीं टिकते। इसका श्रेय बीजेपी को नहीं जाता है, बल्कि मोदी के विकास नीति के चिंतन को जाता है। इसके अलावा मोदी के खिलाफ चलाये गए दुष्प्रचार के कैम्पेन का भी उल्टा असर हुआ है, इससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ी है। यही वजह है कि अब कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी पर व्यक्तिगत हमला ना करने का फैसला किया है। इतना ही नहीं पार्टी के प्रवक्ताओं को भी साफ कर दिया गया है कि मोदी के मामले में कुछ भी बोलने के पहले पार्टी की इजाजत ली जानी जरूरी है। युवा मतदाता तो मोदी के भाषण शैली से भी मंत्रमुग्ध है। देश का युवा क्या चाहता है इस पर भी मोदी की पकड़ बहुत मजबूत है। आपको पता होगा कि राहुल, सोनिया दोनों ही लोकसभा पूर्व चुनावी सर्वेक्षणों के ताजे नतीजों से हैरान हैं।
जानकार बताते हैं कि कांग्रेस के भीतर भी मोदी की बढ़ती लोकप्रियता चिंता का विषय बनती जा रही है। कांग्रेस आलाकमान को पार्टी के ही एक खेमे ने सावधान किया कि अगर 8 महीने के भीतर चुनाव हुए तो हालत विस्फोटक होंगे। ये चुनाव पार्टी के लिए आत्मघाती हो सकते हैं। सर्वेक्षण के मुताबिक जम्मू कश्मीर 6, हिमाचल 4, उत्तराखंड 5, यूपी 80, बिहार 40, झारखण्ड 14, पजाब 13, हरियाणा 10, दिल्ली 7, राजस्थान 25, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़, 40, गुजरात 26, महाराष्ट्र 48, कुल 318 सीटों पर युवा वोटर राजनीतिक बदलाव के लिए उबल रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव में मंहगाई और भ्रष्टाचार के मामले कांग्रेस ऐसी घिरी हुई है कि इससे बाहर निकलना आसान नहीं है। ये समय है कि बीजेपी कांग्रेस के विकल्प बनने की तैयारी करे और एक अनुशासित पार्टी दिखाई दे। लेकिन मेरा व्यक्तिगत मत है कि पार्टी में आडवाणी की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा की वजह से अनुशासनहीनता को बढ़ावा मिल रहा है। आज ऐसे नेता मुंह खोल रहे हैं जिनकी हैसियत दो चार सीट जिताने की तो दूर खुद अपनी सीट नहीं जीत सकते। बहरहाल मैने ऐलान कर दिया है कि नरेन्द्र मोदी ही बीजेपी की प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।
शुभकामनायें -
ReplyDeleteHindi aur English me likhe aapke blog ke dekh kar achchha laga .
ReplyDeletebadhai
Rachana
ji thanks
Deleteइस वक्त को तो देश के अधिकतम आवाम को यही लगता है कि मोदी ही हैं अगले पीएम।।।
ReplyDeleteहोना भी चाहिए।
Deleteसहमत हूं आपकी बातों से
ReplyDeleteबढिया