I am not a member of the Bharatiya Janata Party , neither I have to do anything from BJP but Chief Minister of Gujarat Mr. Narendra Modi, yes I am his Pro. Not only if he becomes country's Prime Minister, I'll be happy but I'll be satisfied too. This happiness is not like this only but his inexplicable thinking is behind it. A program held in FICCI Auditorium in Delhi, I heard MODI . His thinking and work both towards women are not only Admirable, but I believe if it was implemented in every State of the country it would probably develop self-confidence in women. In our country culture has always been followed, to this MODI said that in our coutry womens are kept above mens in every area , but then also nowadays in many areas girl child is being murdered in mothers womb before her birth. MODI said that despite living in independent India and having mordern thinking, our thinking is behind 18th century thinking. Today our condition is this much worsened that girl child has not be given any opportunity to grow. Modi says that development of country is not possible without women's empowerment.
Daughters are making there mother and father proud of themselves . He told that in Gujarat, various steps are taken for the development of womens. In Gujarat to give women power Gujarat State Government made Houses by the name of women. In Ownership women's name is always first than that of the men's name. Stamp wages are being removed from taking property in a women's name. However the Government is facing loss of 350 million in property damage, but quite a way out. Modi said that unless women's economic partnership will not be a matter of appropriate sashktikran. Women will advance psychological manner. Modi's Gujarat 300 There are women who give the village its full management. His Government there in two villages of Gujarat.-five crores of grant common.
MODI's speech affected me. I am not saying that women are very rich in Gujarat, but they have become self-sufficient. But from MODI's speech atleast I can make out that his focus is on his committment. The truth is that when I get to know that MODI is taking part in any program and he will be giving a proper speech there and it will be telecasted live on Television , then i finish my work as early as possible just to hear him. I am from Lucknow, I heard in a discussion that MODI could contest elections from Lucknow, if they are fighting so I and my family would surely give vote to MODI. And i will try to convince my neighbours to vote for him as well.Why should not I do that ? Today his perspective of everything is not only clear but satisfactory.. after all that is the only the reason I am his fan ..
पहला ब्लाग : हां मैं हूं मोदी की प्रशंसक !
मैं भारतीय जनता पार्टी की मेंबर नहीं हूं, मुझे बीजेपी से बहुत कुछ लेना देना भी नहीं है, लेकिन हां मैं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी की समर्थक हूं। इतना ही नहीं अगर वो देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो मुझे खुशी होगी। ये खुशी बेवजह नहीं है, बल्कि इसके पीछे उनकी सार्थक सोच है। मैने दिल्ली के फिक्की सभागार में हुए एक कार्यक्रम में मोदी को सुना था। महिलाओं के प्रति उनकी सोच और काम दोनों न सिर्फ प्रशंसनीय है, बल्कि मेरा मानना है उसे देश के हर राज्य में लागू किया जाए तो शायद महिलाओं को आत्मनिर्भर होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। उन्होंने समाज में बढ़ रही भ्रूण हत्या को कुरीति बताते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में मां यानी नारी का स्थान सबसे ऊंचा है फिर भी लोग पता नहीं क्यों गर्भ में ही कन्या की हत्या कर देते हैं। मोदी ने कहा कि आजाद भारत में रहने के बावजूद, आधुनिक सोच की दावेदारी रखने के बावजूद हम 18वीं सदी के सोच से भी पीछे है। आज हालत ये हो गई है कि बेटी को जन्म लेने का अवसर नहीं दिया जा रहा है। मोदी का कहना है कि महिला सशक्तीकरण के बिना देश का विकास संभव ही नहीं है।
बेटियां मां बाप का सिर गर्व से ऊंचा कर रही है। उन्होंने बताया कि गुजरात में महिलाओं के विकास के लिए किस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। मोदी ने कहा कि एंटरप्रेन्योर की पहली शर्त सशक्तिकरण है। गुजरात में महिला को ताकत देने के लिए राज्य सरकार ने मकान बनाकर महिलाओं के नाम पर दिए । मालिकाना हक में पहला नाम महिला का होता है बाद में पुरुषों का नाम होता है। महिला के नाम पर प्रॉपर्टी लेने पर स्टैंप शुल्क माफ कर दी गई। हालाकि इससे सरकार को 350 करोड़ का नुकसान, लेकिन सूबे में महिलाओं के नाम प्रॉपर्टी काफी बढ़ी। मोदी ने कहा कि जब तक महिलाओं की आर्थिक साझेदारी नहीं होगी तो सश्क्तिकरण की बात उचित नहीं होगी। महिलाओं को मनोवैज्ञानिक तरीके से आगे बढ़ाना होगा। मोदी ने बताया कि गुजरात में 300 ऐसे गांव हैं जिन्होंने अपना पूरा प्रबंधन महिलाओं को दे रखा है। वहां पर सरकार ने भी उनकी मदद की। गुजरात में गांवों को दो-पांच करोड़ रुपये की ग्रांट तो आम बात है।
मोदी के इस भाषण ने मुझे प्रभावित किया है। मै ये नहीं कहती कि गुजरात में महिलाएं बहुत संपन्न हो गई हैं, वो आत्मनिर्भर हो गई हैं। लेकिन उनकी बातों से इतना तो साफ है कि उनमें कुछ करने की जिद्द है, उनका महिलाओं के प्रति नजरिया बिल्कुल साफ फोकस है। सच तो ये है कि जब मुझे पता चलता है कि मोदी किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं और वहां उनका भाषण होगा, ये भाषण अगर टीवी पर लाइव होता है तो मैं सारे काम निपटा कर समय से टीवी के सामने होती हूं। मैं लखनऊ से हूं, चर्चा हो रही है कि मोदी लखनऊ से चुनाव लड़ सकते हैं, अगर वो लड़ते हैं तो मैं अपना और परिवार का ही नहीं बल्कि पास पड़ोस के वोट भी उन्हें दिलवाने की कोशिश करूंगी । क्यों ना करूं, आज हर विषय पर उनका एक साफ नजरिया है, यही वजह है कि मैं तो उनकी प्रशंसक हूं।
Daughters are making there mother and father proud of themselves . He told that in Gujarat, various steps are taken for the development of womens. In Gujarat to give women power Gujarat State Government made Houses by the name of women. In Ownership women's name is always first than that of the men's name. Stamp wages are being removed from taking property in a women's name. However the Government is facing loss of 350 million in property damage, but quite a way out. Modi said that unless women's economic partnership will not be a matter of appropriate sashktikran. Women will advance psychological manner. Modi's Gujarat 300 There are women who give the village its full management. His Government there in two villages of Gujarat.-five crores of grant common.
MODI's speech affected me. I am not saying that women are very rich in Gujarat, but they have become self-sufficient. But from MODI's speech atleast I can make out that his focus is on his committment. The truth is that when I get to know that MODI is taking part in any program and he will be giving a proper speech there and it will be telecasted live on Television , then i finish my work as early as possible just to hear him. I am from Lucknow, I heard in a discussion that MODI could contest elections from Lucknow, if they are fighting so I and my family would surely give vote to MODI. And i will try to convince my neighbours to vote for him as well.Why should not I do that ? Today his perspective of everything is not only clear but satisfactory.. after all that is the only the reason I am his fan ..
पहला ब्लाग : हां मैं हूं मोदी की प्रशंसक !
मैं भारतीय जनता पार्टी की मेंबर नहीं हूं, मुझे बीजेपी से बहुत कुछ लेना देना भी नहीं है, लेकिन हां मैं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी की समर्थक हूं। इतना ही नहीं अगर वो देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो मुझे खुशी होगी। ये खुशी बेवजह नहीं है, बल्कि इसके पीछे उनकी सार्थक सोच है। मैने दिल्ली के फिक्की सभागार में हुए एक कार्यक्रम में मोदी को सुना था। महिलाओं के प्रति उनकी सोच और काम दोनों न सिर्फ प्रशंसनीय है, बल्कि मेरा मानना है उसे देश के हर राज्य में लागू किया जाए तो शायद महिलाओं को आत्मनिर्भर होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। उन्होंने समाज में बढ़ रही भ्रूण हत्या को कुरीति बताते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में मां यानी नारी का स्थान सबसे ऊंचा है फिर भी लोग पता नहीं क्यों गर्भ में ही कन्या की हत्या कर देते हैं। मोदी ने कहा कि आजाद भारत में रहने के बावजूद, आधुनिक सोच की दावेदारी रखने के बावजूद हम 18वीं सदी के सोच से भी पीछे है। आज हालत ये हो गई है कि बेटी को जन्म लेने का अवसर नहीं दिया जा रहा है। मोदी का कहना है कि महिला सशक्तीकरण के बिना देश का विकास संभव ही नहीं है।
बेटियां मां बाप का सिर गर्व से ऊंचा कर रही है। उन्होंने बताया कि गुजरात में महिलाओं के विकास के लिए किस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। मोदी ने कहा कि एंटरप्रेन्योर की पहली शर्त सशक्तिकरण है। गुजरात में महिला को ताकत देने के लिए राज्य सरकार ने मकान बनाकर महिलाओं के नाम पर दिए । मालिकाना हक में पहला नाम महिला का होता है बाद में पुरुषों का नाम होता है। महिला के नाम पर प्रॉपर्टी लेने पर स्टैंप शुल्क माफ कर दी गई। हालाकि इससे सरकार को 350 करोड़ का नुकसान, लेकिन सूबे में महिलाओं के नाम प्रॉपर्टी काफी बढ़ी। मोदी ने कहा कि जब तक महिलाओं की आर्थिक साझेदारी नहीं होगी तो सश्क्तिकरण की बात उचित नहीं होगी। महिलाओं को मनोवैज्ञानिक तरीके से आगे बढ़ाना होगा। मोदी ने बताया कि गुजरात में 300 ऐसे गांव हैं जिन्होंने अपना पूरा प्रबंधन महिलाओं को दे रखा है। वहां पर सरकार ने भी उनकी मदद की। गुजरात में गांवों को दो-पांच करोड़ रुपये की ग्रांट तो आम बात है।
मोदी के इस भाषण ने मुझे प्रभावित किया है। मै ये नहीं कहती कि गुजरात में महिलाएं बहुत संपन्न हो गई हैं, वो आत्मनिर्भर हो गई हैं। लेकिन उनकी बातों से इतना तो साफ है कि उनमें कुछ करने की जिद्द है, उनका महिलाओं के प्रति नजरिया बिल्कुल साफ फोकस है। सच तो ये है कि जब मुझे पता चलता है कि मोदी किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं और वहां उनका भाषण होगा, ये भाषण अगर टीवी पर लाइव होता है तो मैं सारे काम निपटा कर समय से टीवी के सामने होती हूं। मैं लखनऊ से हूं, चर्चा हो रही है कि मोदी लखनऊ से चुनाव लड़ सकते हैं, अगर वो लड़ते हैं तो मैं अपना और परिवार का ही नहीं बल्कि पास पड़ोस के वोट भी उन्हें दिलवाने की कोशिश करूंगी । क्यों ना करूं, आज हर विषय पर उनका एक साफ नजरिया है, यही वजह है कि मैं तो उनकी प्रशंसक हूं।
ब्लाग परिवार में आपका स्वागत है।
ReplyDeleteथैंक्स
Deleteपहला ब्लाग. धमाके के साथ एंट्री।
ReplyDeleteवैसे मैं आपकी तमाम बातों से सहमत हूं।
शुभकामनाएं..
थैक्स, आभार
Deleteआप के साथ मै भी हूं, मोदी की समर्थक ।
ReplyDeleteबहुत बहुत आभार...
Deleteआपने लिखा....हमने पढ़ा....
ReplyDeleteऔर लोग भी पढ़ें; ...इसलिए शनिवार 03/08/2013 को
http://nayi-purani-halchal.blogspot.in
पर लिंक की जाएगी.... आप भी देख लीजिएगा एक नज़र ....
लिंक में आपका स्वागत है ..........धन्यवाद!
thanks yashoda ji
Deleteब्लाग परिवार में आपका स्वागत है ....
ReplyDeleteमंगलवार 13/08/2013 को आपकी यह बेहतरीन पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं ....
आपके सुझावों का स्वागत है ....
धन्यवाद !!
thanks vibha ji
Deleteसधे, सपष्ट विचार ..... स्वागत
ReplyDeletethanks dr monika ji
Deleteमोदी महिमा मुदित-मन, माने देश प्रभाव |
ReplyDeleteसोच चमत्कृत कर गई, समयोचित बरताव |
समयोचित बरताव, खूब मोदी जी बोले |
पर दुश्मन के दाँव, नाव खाए हिचकोले |
दिखते कई मकार, मची है गहमी-गहिमा |
चट्टे बट्टे एक, मिटाते मोदी महिमा ||
*Minority
*Muthuvel-Karunanidhi
*Mulaayam
*Maayaa
*Mamta
*mobile
thanks ravikar ji
ReplyDeleteब्लॉग जगत में आपका स्वागत है। आपकी पोस्ट सार्थक है। ऐसा कौन सा नेता है जिसके पास ऐसा विजन है, इतने आंकड़े हैं, हर क्षेत्र के बाबत जानकारी है, जितनी मोदी के पास शायद बहुत कम होंगे।
ReplyDeleteआभार विकेश जी
Deleteमैं गृहिणी हूं, लेकिन परिवार की जिम्मेदारियों के साथ-साथ सामाजिक और राजनैतिक गतिविधियों पर भी नजर रखती हूं। अगर मैं ये कहूं कि देश के जो हालात हैं उसे मैं ही अच्छी तरह जानती हूं तो ये कहना गलत होगा। सच ये है कि हम सब रोजमर्रा की जिंदगी में मुश्किलों का सामना करते हैं। मेरा अनुभव है कि ये मुश्किलें दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। इन्हीं मुश्किलों को को आवाज देने और अपनी सोच को आप सबके साथ साझा करने के लिए मैं यहां हूं। मुझे आपका स्नेह और आशीर्वाद चाहिए !
ReplyDelete..बहुत सही बात कही है आपने अपने प्रोफाइल में ..
ब्लॉग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है!
मेरी हार्दिक शुभकमनाएं!
Glad to see one more supporter of Shri Modi. He is a matchless and unparalleled personality.
ReplyDeleteWelcome in blogworld.
.
thanks zeal ji
Deleteस्वागत है !!
ReplyDeleteफोलोअर विजेट तो लगाइए ब्लॉग पर ताकि ब्लॉग से जुड़े रह सके !!
ReplyDeleteजी शुक्रिया
Deleteवो तो लगा हुआ है..
ब्लाग परिवार में आपका बहुत बहुत स्वागत है, आपकी पहली ही पोस्ट बहुत ही निष्पक्ष और दमदार लिखी है, यदि आज के राजनीति जातिवाद, और वोटों की नीति से अलग हट जाये और विकास पर ध्यान दे तो हमारा देश विकासशील से जल्द ही विकसित देशों की श्रेणी में आ जायेगा, आपके ब्लाग सफर के लिये आपको अभिमन्यु भारद्वाज की ओर से शुभकामनायें,
ReplyDeleteकुछ नवीन पोस्ट आपके लिये
How to Use Pendrive as Password In Hindi अपनी पेनड्राइव को बनाइये अपने कम्प्यूटर का पासवर्ड
Create a Bootable Pendrive For Windows 7 / Windows पेनड्राइव को विण्डोज 7 और 8 के लिये Bootable बनायें
How To Use Pendrive As RAM अपनी पैनड्राइव को रैम की तरह प्रयोग कैसे करें
शुक्रिया
ReplyDeleteआप अच्छा काम कर रही हैं।
ReplyDeleteहार्दिक शुभकामनाएँ।
शुक्रिया
ReplyDeleteबहुत बढ़िया विचारणीय और सार्थक आलेख अरुणिमा जी बदलाव पर विरोध बहुत होता ही है ...
ReplyDeleteस्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं
भ्रमर ५