Sunday, August 11, 2013

मोदी की रैली से मीडिया क्यों थर्राया ?


बीजेपी नेता गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज हैदराबाद में ऐतिहासिक जनसभा करके ना सिर्फ अपने राजनीतिक विरोधियों बल्कि दीमागी बुखार से पीड़ित वरिष्ठ पत्रकारों के मुंह पर ताला ठोक दिया। दिल्ली में न्यूज चैनलों के वातानुकूलित स्टूडियो में बैठकर गला फाड़ फाड़ कर ये पत्रकार और कुछ सियासी काफी समय से एक आवाज  में चीखते रहे हैं कि मोदी को गुजरात के बाहर आखिर जानता ही कौन है ? मुझे लगता है कि इसका जवाब अब सभी को मिल गया होगा ! सिर्फ देश ही नहीं दुनिया को पता चल गया कि नरेन्द्र मोदी हिंदुस्तान के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। इतना ही नहीं मेरा मानना है कि इस कामयाब रैली के बाद पार्टी के भीतर जो लोग मोदी की अगुवाई के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं, उन्हें भी उनकी सियासी हैसियत का अंदाजा लग गया होगा। मुझे तो बिल्कुल याद नहीं है कि किसी गैरहिंदी भाषी क्षेत्र जहां कभी बीजेपी की सरकार ना रही हो, वहां बीजेपी के किसी नेता ने ऐसी रैली की हो।

कई बार टीवी चैनलों पर जब मोदी को लेकर खबरें देखतीं हूं तो मुझे लगता है कि खबरिया चैनलों के संपादक दो जगह से वेतन ले रहे हैं। एक वेतन अपने काम के लिए चैनल के मालिक से लेते हैं, दूसरा वेतन मोदी की मुखालफत करने के लिए किसी और से लेते हैं। रैली में मोदी ने युवाओं की बात की, जम्मू कश्मीर के हालात की बात की, भ्रष्टाचार की बात की, मंहगाई की बात की, किसानों की बात की, अलग तेलांगाना की बात की, पाकिस्तान और चीन की बात की, सरकार की दोषपूर्ण नीतियों की बात की और सबसे बड़ी बात उन्होंने विकास की बात करते हुए "इंडिया फर्स्ट" की जोरदार वकालत की। लेकिन खबरिया चैनलों को क्या दिखाई दिया ? मंच पर बंगारु लक्ष्मण के रहते भ्रष्टाचार पर कैसे बात हो सकती है ? दूसरा मोदी ने " यस वी कैन और यस वी विल डू " क्यों बोला ! ये तो अमेरिकी राष्ट्रपति बोल चुके हैं। हाहाहाहहाहा...। जब नेशनल मीडिया ऐसी हल्की बातें करती है तब मुझे लगता है कि प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के चेयरमैन मारकंडेय काटजू गलत नहीं कहते हैं कि मीडिया में बेपढ़े लिखों की भरमार है, इनकी शैक्षिक योग्यता तय होनी चाहिए।

आइये, पहले बात नारे की कर लें, मोदी का ये नारा मीडिया को क्यों नहीं सुनाई दिया। हमारा मजहब - इंडिया फर्स्ट,  हमारा ग्रंथ - भारतीय संविधान,  हमारी शक्ति- जनशक्ति, हमारी पूजा - सवा सौ करोड जनता की भलाई, हमारी कार्यशैली - सबका साथ सबका विकास, एक ही भक्ति - भारत भक्ति ! भारत माता की जय और वंदे मातरम। ये नारा मीडिया वाले क्यों नहीं सुनें। उन्हें " यस वी कैन और यस वी विल डू " ही क्यों सुनाई दिया ? मीडिया की टुच्ची बात का जवाब मोदी क्यों देंगे, मैं ही दे देती हूं। अगर गैर हिंदीभाषी क्षेत्र के युवाओं में उत्साह भरने के लिए अंग्रेजी के दो शब्द बोल दिए जाएं तो इसमें क्या गुनाह है ? इस पर इतना हंगामा क्यों किया गया ? अब दूसरी बात ये कि बंगारु लक्ष्मण वहां क्यों मौजूद थे। बंगारु पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, पार्टी ने उन्हें अध्यक्ष के पद से हटा दिया और अब वो जांच का सामना कर रहे हैं। पूरा मामला अदालत मे चल रहा है। वो अपनी सजा भुगतेंगे।

चलिए अगर मीडिया बंगारु लक्ष्मण के मंच पर बैठने को इतना तूल दे रही है तो उसे ये भी बताना चाहिए कि सोनिया गांधी के घर में भ्रष्टाचार का आरोपी उनका दामाद कैसे आता- जाता है, सरकार के एक दर्जन से ज्यादा मंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हैं, उनके साथ मंच पर प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी कैसे मौजूद रहते हैं ? करुणानिधि, मायावती और मुलायम सिंह यादव तीनों के ही पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप हैं। लेकिन केंद्र की सरकार इन भ्रष्ट नेताओं का समर्थन क्यों ले रही है ? मीडिया ये सवाल क्यों नहीं उठा रही है। सच ये है कि मोदी की एतिहासिक जनसभा ने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। मीडिया के रवैये को देखते हुए अगर मैं ये कहूं कि इन पर सरकार को कुछ दबाव है तो गलत नहीं होगा।


" YES WE CAN , YES WE WILL DO  "

BJP leader Gujarat Chief Minister Narendra Modi today by doing historic rally in Hyderabad, not only by his political opponents but the people suffering from brain fever has hit the lock at the mouth of senior journalists. Senior journalists and some politiical leaders by sitting in an air conditioned newsrooms questioned that outside Gujarat who knows him?  I think that they have now got the answer! Not only our country but the world finds out that Narendra Modi is the most popular leader. Not only this but I belive that people inside the party who were against Modi now have realized there political position. I don't remember at all that a rally took place in a non-hindi area by a BJP leader.

Many times when I see news relating to Modi I always think that the editors of the news channels are taking salary from two places. Modi at the rally spoke about the youth, spoke of the situation in Jammu and Kashmir, spoke of corruption, spoke of inflation, farmers spoke, spoke of separate Telangana, spoke of Pakistan and China, the government's faulty policies He spoke and the biggest thing when it comes to development, "India First" strongly advocated. But what appeared on news channels? It was that being Bangaru Laxman present on stage how could the topic of corruption be talked? Second Modi's "Yes We Can and Yes We Will Do" Why did he spoke this..even the U.S. president have said this. Hahahahhaha ....

Come, let's first talk about the slogan, this slogan of him why didn't media heard it! Our faith - India First, our texts - Indian Constitution, our strength - manpower, our worship - Fourteen hundred million public good, our style - everything all developed with the same devotion - devotion to India! Vande Mataram and Bharat Mata Ki Jai. These slogans, why media didn't heard these?. The "Yes We Can and Yes We Will Do" reasons sound? Why Modi will reply to media petty question, I'm going to give. If in the non-Hindi speaking areas he spoke two words of english just to fill the enthusiasm in youth for devolution then what is a crime in it? Why this was so much commotion? The second is that why was Bangaru Laxman present there. Already a case of corruption is going on him. He was smitten by his position by the members of his party only. The whole case is going to trial. He will undergo his punishment.

Anyway if media is taking this serious then it should also tell that how the son in law of Sonia Gandhi who is sued for corruption comes to home regularly. Goverment's half of of leaders are under the allegation of corruption then how the Prime Minister and Sonia Gandhi are present on stage with them? Karunanidhi, Mayawati and Mulayam Singh Yadav, leaders of their party's are under serious allegations. But why the central government is taking to support these corrupt politicians? Why the media is not picking up this question. The truth is that Modi has raised the concern of the central government's historic rally. After seeing the behavior of media this way, if I say that media is under the pressure of government then it would not be wrong !!




Sunday, August 4, 2013

I ANNOUNCE MODI PM CANDIDATE !

Today I want to make this easy for BJP, I think that BJP due to inside politics is unable to take any decisions. So now the general public will have to decide the direction of politics. Therefore, whether BJP declares it or not, I declare Narendra Modi chief minister of Gujarat a suitable candidate for the position of Prime Minister. The drama just can not last long, "Modi is the most popular politician" I believe the most popular leader in the prime ministerial candidate what's the problem? If the problem is Advani, then Advani should now be told to take his own decision. By taking the name of Advani many leaders are intemperate rhetoric. Four days ago, the actor Shatrugan Sinha was giving Pime Minister material to Bihar's Chief Minister Nitish Kumar. I feel like laughing, sir Sinha value of your stature will only be seen when you will show me by winning the seat by your own.

The truth is that today's youth is crazy over Narendra Modi. Modi's popularity is now speaking for itself. Approximately 41 million young voters in the country whose age is between 18 and 39 years, got so much craze about Modi that Rahul Gandhi can't even stand in front of him. BJP is not credited for this, but the thinking of Modi's development policy is. In addition to the propaganda campaign launched against Modi has also backfired, adding more popularity to his personal. This is why Congress has now decided not to attack the individual. Not only this but the spokesperson of the party has also been warned now, to not to speak against him and before doing it they should seek permission from the party. By Modi's speech style young voters are so mesmerized. Not only this but Modi also has a strong grip over the issues of youngsters. You might know that Rahul Gandhi and Sonia Gandhi both are surprised by the latest findings of Lok Sabha's pre-election.
Insiders says that within the Congress, Modi's growing popularity is becoming a concern.

The Congress high command warned that a faction in the party elections within eight months to be an explosive situation. These elections may be suicidal for the party. According to the survey, Jammu and Kashmir 6, Himachal 4, Uttarakhand 5, 80 UP, Bihar 40, Jharkhand 14, Punjab 13, Haryana 10, Delhi 7, 25 in Rajasthan, Madhya Pradesh - Chhattisgarh, 40, Gujarat 26, Maharashtra 48, total 318 seats Young Voters for political change is boiling. Due to inflation and corruption in the Lok Sabha elections, Congress is surrounded such that it is not easy to get out of it. It's time to become an alternative to the Congress and the BJP appear disciplined party. But my personal opinion is that indiscipline in the party is promoting Advani's personal ambition. As a leader whose mouths are opening today, are those leaders who can't even win the seats on their own. However, I have announced that Narendra Modi will be BJP's prime ministerial candidate.


मैं कहती हूं मोदी हैं पीएम पद के उम्मीदवार !

आज मैं बीजेपी की मुश्किल आसान कर देना चाहती हूं, मुझे लगता है कि पार्टी में अंदरुनी राजनीति की वजह से वो फैसला लेने में सक्षम नहीं है। इसलिए अब आम जनता को ही बीजेपी की राजनीति की दिशा तय करनी होगी। इसलिए पार्टी ऐलान करे या ना करे, मैं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करती हूं। अब बीजेपी में ये ड्रामेबाजी ज्यादा दिन नहीं चल सकती कि " मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं " मेरा पूछती हूं कि सबसे लोकप्रिय नेता हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने में दिक्कत क्या है ? अगर दिक्कत आडवाणी हैं तो आडवाणी को साफ-साफ बता दिया जाना  चाहिए कि अब वो अपने बारे में फैसला खुद कर लें। आडवाणी की आड लेकर ही तमाम नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। जिनकी राजनैतिक हैसियत इतनी भी नहीं है कि वो अकेले दम पर अपनी सीट जीत पाएं, वो मोदी के मामले में राय रख रहे हैं। चार दिन पहले अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अपने कद की दुहाई देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का मैटेरियल बताया। मुझे तो हंसी आती है, सिन्हा साहब आपका कद मान लेगें आप अपनी सीट अकेले के दम पर जीत कर दिखा दीजिए।

सच्चाई ये है कि आज देश का युवा नरेन्द्र मोदी का दिवाना है। मोदी की लोकप्रियता अब देश की जनता के सिर चढ़कर बोल रही है। देश में लगभग 41 करोड़ युवा वोटर जिनकी उम्र 18 से 39 वर्ष के बीच है, उनकी नजर में मोदी का क्रेज इतना ज्यादा है कि उनके सामने राहुल गांधी कहीं दूर-दूर तक नहीं टिकते। इसका श्रेय बीजेपी को नहीं जाता है, बल्कि मोदी के विकास नीति के चिंतन को जाता है। इसके अलावा मोदी के खिलाफ चलाये गए दुष्प्रचार के कैम्पेन का भी उल्टा असर हुआ है, इससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ी है। यही वजह है कि अब कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी पर व्यक्तिगत हमला ना करने का फैसला किया है। इतना ही नहीं पार्टी के प्रवक्ताओं को भी साफ कर दिया गया है कि मोदी के मामले में कुछ भी बोलने के पहले पार्टी की इजाजत ली जानी जरूरी है। युवा मतदाता तो मोदी के भाषण शैली से भी मंत्रमुग्ध है। देश का युवा क्या चाहता है इस पर भी मोदी की पकड़ बहुत मजबूत है। आपको पता होगा कि राहुल, सोनिया दोनों ही लोकसभा पूर्व चुनावी सर्वेक्षणों के ताजे नतीजों से हैरान हैं।

जानकार बताते हैं कि कांग्रेस के भीतर भी मोदी की बढ़ती लोकप्रियता चिंता का विषय बनती जा रही है। कांग्रेस आलाकमान को पार्टी के ही एक खेमे ने सावधान किया कि अगर 8 महीने के भीतर चुनाव हुए तो हालत विस्फोटक होंगे। ये चुनाव पार्टी के लिए आत्मघाती हो  सकते हैं। सर्वेक्षण के मुताबिक जम्मू कश्मीर 6, हिमाचल 4, उत्तराखंड 5, यूपी 80, बिहार 40, झारखण्ड 14, पजाब 13, हरियाणा 10, दिल्ली 7, राजस्थान 25, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़, 40, गुजरात 26, महाराष्ट्र 48, कुल 318 सीटों पर युवा वोटर राजनीतिक बदलाव के लिए उबल रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव में मंहगाई और भ्रष्टाचार के मामले कांग्रेस ऐसी घिरी हुई है कि इससे बाहर निकलना आसान नहीं है। ये समय है कि बीजेपी कांग्रेस के विकल्प बनने की तैयारी करे और एक अनुशासित पार्टी दिखाई दे। लेकिन मेरा व्यक्तिगत मत है कि पार्टी में आडवाणी की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा की वजह से अनुशासनहीनता को बढ़ावा मिल रहा है। आज ऐसे नेता मुंह खोल रहे हैं जिनकी हैसियत दो चार सीट जिताने की तो दूर खुद अपनी सीट नहीं जीत सकते। बहरहाल मैने ऐलान कर दिया है कि नरेन्द्र मोदी ही बीजेपी की प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।





Thursday, August 1, 2013

FIRST BLOG ! Yes I M Modi's Supporter !

I am not a member of the Bharatiya Janata Party , neither  I have to do anything from BJP  but Chief Minister of Gujarat Mr. Narendra Modi, yes I am his Pro. Not only if he becomes  country's Prime Minister, I'll be happy but I'll be satisfied too. This happiness is not like this only  but his inexplicable thinking is behind it. A program held in FICCI Auditorium in Delhi, I heard MODI . His thinking and work both towards women are not only Admirable, but I believe if it was  implemented in every State of the country it  would probably develop self-confidence in  women. In our country culture has always been followed, to this MODI said that in our coutry womens are kept above mens in every area , but then also nowadays in many areas girl child is being murdered in mothers womb before her birth. MODI said that despite living in independent India and having mordern thinking, our thinking is behind 18th century thinking. Today our condition is this much worsened that girl child has not be given any opportunity to grow. Modi says that development of country is not possible without women's empowerment.

Daughters are making there mother and father proud of themselves . He told that in Gujarat, various steps are taken for the development of womens. In Gujarat to give women power  Gujarat State Government made Houses by the name of women.  In Ownership women's name is always first than that of the men's name. Stamp wages are being removed from taking property in a women's name. However the Government is facing loss of 350 million in property damage, but quite a way out. Modi said that unless women's economic partnership will not be a matter of appropriate sashktikran. Women will advance psychological manner. Modi's Gujarat 300 There are women who give the village its full management. His Government there in two villages of Gujarat.-five crores of grant common.


 MODI's speech affected me. I am not saying that women are very rich in Gujarat, but they have become self-sufficient. But from MODI's speech atleast I can make out that his focus is on his committment. The truth is that when I get to know that MODI is taking part in any program and he will be giving a proper speech there and it will be telecasted live on Television , then i finish my work as early as possible just to hear him. I am from Lucknow, I heard in a discussion that MODI could contest elections from Lucknow, if they are fighting so I and my family would surely give vote to MODI. And i will try to convince my neighbours to vote for him as well.Why should not I do that ? Today his perspective of everything is not only clear but satisfactory.. after all that is the only the reason I am his fan ..




पहला ब्लाग : हां मैं हूं मोदी की प्रशंसक !

मैं भारतीय जनता पार्टी की मेंबर नहीं हूं, मुझे बीजेपी से बहुत कुछ लेना देना भी नहीं है, लेकिन हां मैं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी की समर्थक हूं। इतना ही नहीं अगर वो देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो मुझे खुशी होगी। ये खुशी बेवजह नहीं है, बल्कि इसके पीछे उनकी सार्थक सोच है। मैने दिल्ली के फिक्की सभागार में हुए एक कार्यक्रम में मोदी को सुना था। महिलाओं के प्रति उनकी सोच और काम दोनों न सिर्फ प्रशंसनीय है, बल्कि मेरा मानना है उसे देश के हर राज्य में लागू किया जाए तो शायद महिलाओं को आत्मनिर्भर होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। उन्होंने समाज में बढ़ रही भ्रूण हत्या को कुरीति बताते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में मां यानी नारी का स्थान सबसे ऊंचा है फिर भी लोग पता नहीं क्यों गर्भ में ही कन्या की हत्या कर देते हैं। मोदी ने कहा कि आजाद भारत में रहने के बावजूद, आधुनिक सोच की दावेदारी रखने के बावजूद हम 18वीं सदी के सोच से भी पीछे है। आज हालत ये हो गई है कि बेटी को जन्म लेने का अवसर नहीं दिया जा रहा है। मोदी का कहना है कि महिला सशक्तीकरण के बिना देश का विकास संभव ही नहीं है।

बेटियां मां बाप का सिर गर्व से ऊंचा कर रही है। उन्होंने बताया कि गुजरात में महिलाओं के विकास के लिए किस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। मोदी ने कहा कि एंटरप्रेन्योर की पहली शर्त सशक्तिकरण है। गुजरात में महिला को ताकत देने के लिए राज्य सरकार ने मकान बनाकर महिलाओं के नाम पर दिए । मालिकाना हक में पहला नाम महिला का होता है बाद में पुरुषों का नाम होता है। महिला के नाम पर प्रॉपर्टी लेने पर स्टैंप शुल्क माफ कर दी गई। हालाकि इससे सरकार को 350 करोड़ का नुकसान, लेकिन सूबे में महिलाओं के नाम प्रॉपर्टी काफी बढ़ी। मोदी ने कहा कि जब तक महिलाओं की आर्थिक साझेदारी नहीं होगी तो सश्क्तिकरण की बात उचित नहीं होगी। महिलाओं को मनोवैज्ञानिक तरीके से आगे बढ़ाना होगा। मोदी ने बताया कि गुजरात में 300 ऐसे गांव हैं जिन्होंने अपना पूरा प्रबंधन महिलाओं को दे रखा है। वहां पर सरकार ने भी उनकी मदद की। गुजरात में गांवों को दो-पांच करोड़ रुपये की ग्रांट तो आम बात है।

मोदी के इस भाषण ने मुझे प्रभावित किया है। मै ये नहीं कहती कि गुजरात में महिलाएं बहुत संपन्न हो गई हैं, वो आत्मनिर्भर हो गई हैं। लेकिन उनकी बातों से इतना तो साफ है कि उनमें कुछ करने की जिद्द है, उनका महिलाओं के प्रति नजरिया बिल्कुल साफ फोकस है। सच तो ये है कि जब मुझे पता चलता है कि मोदी किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं और वहां उनका भाषण होगा, ये भाषण अगर टीवी पर लाइव होता है तो मैं सारे काम निपटा कर समय से टीवी के सामने होती हूं। मैं लखनऊ से हूं, चर्चा हो रही है कि मोदी लखनऊ से चुनाव लड़ सकते हैं, अगर वो लड़ते हैं तो मैं अपना और परिवार का ही नहीं बल्कि पास पड़ोस के वोट भी उन्हें दिलवाने की कोशिश करूंगी । क्यों ना करूं, आज हर विषय पर उनका एक साफ नजरिया है, यही वजह है कि मैं तो उनकी प्रशंसक हूं।